#सीआरसी छतरपुर में आज विश्व दिव्यांग दिवस के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया गया#

छतरपुर 1 दिसंबर 2023
आज समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी )छतरपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 40 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में रंगोली, पेंटिंग, चेयर रेस, संगीत आदि प्रतियोगिताएं की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी छतरपुर , श्री राजीव सिंह उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग छतरपुर, डॉ. एसके पटेल सहायक संचालक कृषि विभाग छतरपुर, डॉ राजमणि पाल डायरेक्टर सीआरसी कार्यालय छतरपुर, सत्रुघन सिंह एपीसी शिक्षा विभाग छतरपुर ,संदीप गुप्ता, राजेश अहिरवार,संतोष गंगेले कर्मयोगी समाजसेवी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई और

सभी अतिथियों का दिव्यांग बच्चो ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इसके बाद डॉ.राजमणि पाल स्वागत उद्बोधन के साथ सीआरसी की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से कहा की की सीआरसी के माध्यम से जो सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं है उनसे जोड़ने का पूरा प्रयास सीआरसी कर रहा है,यह सेंटर छतरपुर जिला ही नही पूरे बुंदेलखंड के दिव्यांगजनों को लाभ देगा इसलिए में सभी अधिकारियो और समाजसेवी एव दिव्यांगजनों से भी कहता हूं की सीआरसी से अधिक से अधिक हितग्राही जुड़े जिससे अधिक लोगो को सेंटर का लाभ मिल सके , सीआरसी छतरपुर अभी दिव्यांग बच्चो को थेरेपी,फिजियोथेरेपी, सैईकोलोजी एसेसमेंट, जनजागरूकता, उपकरण वितरण, जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रतिदिन सेंटर पर संचालित की जा रही है

इसके बाद राजीव सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग की योजना से जोड़ने तथा दिव्यांगजनों के पेरेंट्स को भी मोटिवेट किया एव कृत्रिम उपकरण के उपयोग बताएं, इसके बाद मुख्य अतिथि देवेंद्र अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए समाज को आगे आने का आग्रह किया और सीआरसी छतरपुर को हर संभव मदद का भरोसा दिया, सभी का आभार श्रीकान्त गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी सीआरसी छतरपुर ने किया ,

कार्यक्रम में निर्वाना फाउंडेशन छतरपुर, प्रगति शील विकलांग संसार छतरपुर, cwsn छात्रावास छतरपुर के बच्चे व स्टाफ उपस्थित रहे ,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया, आरआरसी सेंटर के प्रभारी विनीत सिंह व डीडीआरसी के प्रभारी सर्वेश पटेल ने संचालित योजनों की जानकारी दी तथा आज एड्स दिवस के अवसर पर एक मानव श्रंखला बनाई गई और एड्स बीमारी से बचने के लिए सीआरसी के फिजियोथेरपिश प्रतीक बिदूआ और राजबहादुर पटेल ने बीमारी से बचने के सुझाव दिए और जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार पटेल, प्रीति यादव ने किया तथा रंगीली, पेंटिंग, चेयर रेस, प्रतियोगिता में प्रीति यादव, अकांक्षा पटेल,शंकर वरले, लक्ष्मी रैकवार, शनि तिवारी, देवेंद्र पटेल, सर्वेश कुमार,भानू , अरविंद्र, बकालत खान आदि ने सहयोग किया