– अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा वापस कराने में करेंगे सहयोग
– आंदोलन 20 दिनों के लिए स्थगित, फिर होगा विचार
आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साधारण सभा की आपात बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें अधिवक्ता समिति सगड़ी एवं उपजिलाधिकारी के मध्य हुई वार्ता के बाद गतिरोध समाप्त होने पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से वार्ता के बाद अधिवक्ता संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन 20 दिन के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। तय हुआ कि इस अवधि के अंदर अधिवक्ता समिति सगड़ी व उपजिलाधिकारी सगड़ी के संयुक्त प्रयास और सहयोग से प्रतीश यादव एवं सत्यप्रकाश चतुर्वेदी पर दर्ज एफआइआर को समाप्त कराने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी से संपर्क किया जाएगा।यदि उक्त अवधि में उपरोक्त प्रकरण में सकारात्मक परिणाम नहीं आया, तो प्रकरण को अधिवक्ता समिति सगड़ी द्वारा संघ को अवगत कराया जाएगा, जिसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रणविजय यादव एडवोकेट तथा संचालन मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी ने किया।