#Kanpur News: घर में मिला BJP बूथ अध्यक्ष का शव, पास में पड़ी थी सल्फास की शीशी; सीसी कैमरे से उलझी पुलिस की गुत्थी#
गोविंद नगर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष मुकेश नारंग की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सामने मकान में रहने वाली बहन के अनुसार घटना के दौरान भाई की पत्नी उनके घर पर थी। गोविंद नगर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की तो शव के पास में ही सल्फास की खाली शीशी मिली, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि देर शाम भाजपा नेता की पत्नी से जुड़े कुछ फोटो व चैट प्रचलित हुए तो आत्महत्या की कहानी में भी झोल नजर आने लगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शरीर पर अल्कोहल मिला है। जहरीला पदार्थ खाने की आशंका पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। गोविंद नगर निवासी 40 वर्षीय मुकेश भाजपा से बूथ अध्यक्ष थे। वह लाटूश रोड की जनरेटर मशीन की दुकान में सप्लाई का काम देखते थे और यहां पत्नी संग रहते थे। घर के सामने रहने वाली बहन ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे भाभी घर आईं और बोली कि मुकेश ने कहा है कि उसके दोस्त आ रहे हैं तब तक वह आपके यहां रुके। फोन करें तब आना। रात करीब तीन बजे तक वह रुकी, लेकिन समय ज्यादा होने पर भाभी को अपने बेटे के साथ वहां भेजा। वहां पहुंचने पर मुकेश का बेड के नीचे अचेत पड़ा था। इसके बाद आसपड़ोस के लोगों को बुलाकर भाई के लिए मदद मांगी। इस दौरान डाक्टर को बुलाने के लिए बेटे का दोस्त जा रहा था तो मुकेश के हेलमेट में खून लगा मिला था, जिस पर गोविंद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की तो पास में ही सल्फास की खाली शीशी मिली। मुकेश ने यह दूसरी पत्नी थी। पहली से तलाक हो चुका है। वहीं पुलिस के अनुसार,सीसी कैमरे में मुहल्ले के दो युवक टहलते दिखे हैं, लेकिन घर में कोई नहीं पहुंचा है।
पत्नी के वाट्सएप चैट से पैदा हुआ शक
मुकेश के एक दोस्त को जब यह घटना पता चली तो उसने भाजपा के दक्षिण जिला महामंत्री सुनील नारंग से संपर्क किया और मुकेश की पत्नी के संबंध में कई जानकारियां दी। बताया कि इसकी जानकारी मुकेश को काफी दिनों से थी। वह बहुत परेशान था और हर बात उससे साझा करता था। मुकेश ने पत्नी से जुड़े कुछ विवादास्पद वाट्सएप चैट, फोटो, वीडियो काल के स्क्रीन शाट उसे भेजे थे। चैट में युवक से शादी करने जैसी बातें भी लिखी मिली हैं। इसकी जानकारी होने पर सुनील नारंग समेत भाजपाई चैट व वीडियो काल के स्क्रीन शाट लेकर एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव से मिले हैं। एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि उन्हें अब तक कोई स्क्रीन शाट नहीं मिले हैं। दिवंगत की पत्नी का मोबाइल कब्जे में लिया है, लेकिन उसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।