*शिवपाल बोले-मुझे अखिलेश में नेताजी की परछाई दिखती है:*
सैफई में नेताजी की जयंती पर जुटा कुनबा; सपा प्रमुख ने हवन किया, डिंपल ने श्रद्धांजलि दी
~~~~~~~~~~
सपा के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज 85वीं जयंती है। इस मौके पर सैफई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 30 हजार से अधिक लोग जुटेंगे। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनके स्मारक का शिलान्यास किया।
इसके बाद उन्होंने चाचा शिवपाल ओर प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ हवन-पूजन किया। इस दौरान डिंपल यादव समेत परिवार की अन्य महिलाओं ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद उन्होंने चाचा शिवपाल ओर प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ हवन-पूजन किया। इस दौरान डिंपल यादव समेत परिवार की अन्य महिलाओं ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा- जिस जमीन से नेताजी निकले, उसी जमीन पर स्मारक बनाने का मौका मिल रहा है। नेताजी ने हमें आपको जो रस्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर चलना नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जब देश के सामने कोई संकट आया, तब नेताजी ने सामने आकर संकट से बचाने का काम किया।”
इसके बाद अखिलेश ने कहा कि नेताजी नाम से ही नहीं, बल्कि धरतीपुत्र के नाम से भी जाने जाते हैं। सैफई नेताजी का सपना था। वह जिंदगी पर कभी सैफई को नहीं भूले। कितनों को राजनीति की ऊंचाई पर पहुंचाया। नेताजी ने जीवन भर संघर्ष करने के बाद ही धरतीपुत्र बने।