#नली के पानी की निकासी और सड़क के रास्ते को लेकर जनता रैली#

बरेली।
खबर बरेली से है जहाँ थाना इज्जत नगर के अंतर्गत बरेली पीलीभीत बायपास स्थित परवाना नगर क्षेत्र के हैप्पी होम कॉलोनी में नाली के पानी की निकासी और सड़क के रास्ते को लेकर जनता रैली निकाल नगर निगम की लापरवाही को लेकर रोष जताया आपको बताते चलें क्षेत्र की जनता का कहना है की उनके घरों की नाली के पानी की निकासी को लेकर नगर निगम के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुईं है नाली का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से पानी घरों के पाईपों में बैक हो रहा है और रोडो व गलिये में भी गन्दा पानी इकट्ठा हो गया है जिसमे आये दिन कोई न कोई गिर के चोटिल हो जाता है जिसमे बच्चे बड़े बूढ़े सामिल है साथ ही डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी भी दावत दी रही है जो कि एक बड़ी देहनिय समस्या है एक तरफ बरेली के महापौर श्री उमेश गौतम जी स्मार्ट सिटी को लेकर कहते नजर आते हैं कि हम बढ़ चढ़कर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अग्रसर है, तो दूसरी ओर बड़े बच्चे बूढ़े सभी नाली और रास्ते को लेकर बहुत परेशान है गौरतलब है कई बार शासन प्रशासन को पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता ने एप्लीकेशन दी है परंतु आज तक कभी भी कोई निस्तारण नहीं हुआ सिर्फ एक दूसरे विभाग के ऊपर टालते रहते हैं, क्षेत्र की जनता की शिकायत है कि कई बार उन्होंने क्षेत्र के पार्षद को इस प्रकरण के बारे में अवगत कराया परन्तु सिर्फ आश्वाशन ही मिला आज सलमा आगा ज्योति सक्सेना स्टेट अध्यक्ष जो कि जूही वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं उन्होंने मीडिया से बात करके क्षेत्र की समस्या बताई ,अब देखना यह होगा कि हमारी इस रिपोर्ट का शासन प्रशासन पर क्या असर पड़ता है
News9bharat के लिए बरेली से संवाददाता सुमित श्रीवास्तव श्रीवास्तव की रिपोर्ट।