प्रदत्त अधिकारों के हनन व अधिकार छीने जाने को लेकर 28 दिसंबर को होगी गोष्ठी

– अतरौलिया ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव लोगों से की गोष्ठी में शामिल होने की अपील

अतरौलिया, आजमगढ़ । वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन व लोगों से बोलने का अधिकार छीने जाने को लेकर अतरौलिया में 28 दिसंबर को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने बढ़या गांव में लोगों से जनसंपर्क गोष्ठी में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने बताया की वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन किया जा रहा है। लोगों से बोलने का अधिकार छीना जा रहा है। इसी के संदर्भ में अतरौलिया सपा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी में शामिल होने की वे लोगों से गांव-गांव जाकर अपील कर रहे हैं। अधिक से अधिक की संख्या में गोष्ठी में शामिल होकर इसे सफल बनाए और जनविरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के जनसभाओं में उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर भारतीय जनता पार्टी की नींद हराम हो गई है। भाजपा को डर है कि कहीं इस बार हम लोग चुनाव हार न जाए, इसलिए उनके द्वारा तमाम प्रकार की साजिशें रची जा रही है। इस बार प्रदेश में सपा की सरकार आ रही है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।