ठण्ड से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है- डाँ सिद्धार्थ मणि दुबे

रिपोर्ट- एजाज अहमद के साथ मु० सरफराज

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहाँ वर्तमान समय में ठण्ड से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए जनमानस में जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है। यह बातें जिला महिला चिकित्सालय स्थित केंद्र पर तैनात जनपद मे जाने माने अपने आप मे मिशाल है वरिष्ठ नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ M.B.B.S, D.C.H, M.I.A.P, M.I.M.A, डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे।
आप को बताते चले की डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे ने मिडिया के सवालो का जबाब देते हुए बताया कि आज बच्चों में जो रोग पैदा हो रहे हैं उसमें माँ को बहुत सतर्क रहना है सो करके बच्चों को दूध नहीं पिलाना है एव ऊपरी भी दूध नहीं पिलाना है 7 महीने के बाद ही डाँ के अनुसार बच्चों को ऊपरी दूध पिलाना है आईये सुनते हैं डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे की जुबानी किया कुछ कह रहे है।