#बरेली: दूध में केमिकल मिलने पर विभाग ने 65लीटर कराया नष्ट, जल्द होगी कार्रवाई#

1.80 लाख कीमत के खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया। आंवला में एक दूध की डेयरी पर दूधिये द्वारा लाये गये दूध में केमिकल की पुष्टि भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि डेयरी के कलेक्शन सेंटर पर ही वहां के केमिस्ट ने दूध को चेक किया था। अब विभाग की टीम ने भी नमूना लेकर जांच को भेजा है।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीमों ने आनंदा डेयरी आंवला से दूध के तीन नमूने लेने के साथ ही डेयरी पर दूध की आपूर्ति को आये दूधिये का 65 लीटर दूध नष्ट कराया। डेयरी के केमिस्ट ने केमिकल की पुष्टि भी की। बदायूं रोड चांदपुर से पतीसा मिठाई का एक नमूना लिया और 240 किग्रा पतीसा कीमत 76800 रुपये को जब्त किया।

हिमांशु ट्रेडर्स से सरसों के तेल का एक नमूना और 292 लीटर सरसों के तेल कीमत 39420 रुपये को जब्त कर सीज किया। ठिरिया निजावत खां से चाय की पत्ती का एक नमूना और 202 किग्रा चाय पत्ती, कीमत 50096 रुपये को सीज किया गया। दिवाकर आटा चक्की सौफुटा रोड से सरसों का तेल खुला एक नमूना और 70 किग्रा सरसों का तेल कीमत 10500 रुपये को सीज किया गया।

इसके अलावा पाल आटा चक्की राजेंद्र नगर से सरसों के तेल का एक, रतन स्वीट्स राजेंद्र नगर से छेना मिठाई का एक नमूना, फौजी ढाबा फरीदपुर से तैयार दाल मखनी व पनीर का एक-एक नमूना, कमल डेयर पंजाबी मार्केट से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया। सभी नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।