आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस का आपरेशन लगड़ा अभियान जारी रहा, शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया। पुलिस से बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को प्रयागराज जिले के रहने वाले एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान दुर्गेश मिश्रा के रूप में हुई थी। जिसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे, इस मामले की जांच में पता चला था कि युवक से वाहन को लूटकर बदमाशो ने उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस को आरोपियो की तलाश थी, इसी बीच अहरौला थाने की पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन लोग अहरौला गहजी मार्ग की तरफ आ रहे है, जो दुर्गेश मिश्रा हत्याकाण्ड के आरोपी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गहजी मार्ग पर चेकिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बाइक को मोड़कर भागने लगे, कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, घायल बदमाश को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश की पहचान अंकित सिंह के रूप में हुई, जो देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुआ कला गांव का निवासी है। बदमाश के पास से पुलिस ने लूट का वाहन, असलहा व कारतूस बरामद किया है।