आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में बुधवार को दिन में एक बजे भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सामाजिक अधिकारिता शिविर के दूसरे दिन पात्र बुजुर्ग लोगों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मौजूद रहे।
शिविर में प्रत्येक पात्र बुजुर्ग को पांच सामान दिया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यह केंद्र सरकार की बुजुर्ग लोगों की सहायता के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। आजमगढ़ में 43 लाख रुपए के सहायक उपकरण 958 लोगों को दिए जा चुके हैं। जिस प्रकार से दिव्यांग लोगों को मिलने वाले उपकरणों में दिव्यांग सर्टिफिकेट होना जरूरी है लेकिन वयोश्री योजना में केवल बुजुर्ग होना ही पात्रता है और इसमें केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इसलिए कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह उपकरण दिया जा सके। ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर आधार कार्ड जमा कर रहे हैं। धीरे-धीरे सभी को यह उपकरण बांटे जाएंगे। सांसद ने कहा कि उपकरण के वितरण को लेकर सीआरसी गोरखपुर के साथ ही उनकी टीम लगातार काम कर रही है। सुनते हैं सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने क्या जानकारी दी।