#आजमगढ़ पुलिस लाइन में यातायात माह का हुआ शुभारंभ, निकाली गई जागरूकता रैली, एसपी ने दिलाई सभी को शपथ#

आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य मौजूद रहे। इस दौरान परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जहां एक तरफ एसपी ने मौजूद सभी लोगों को यातायात सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। वहीं एक जागरूकता रैली भी पुलिस लाइन से नगर की सड़कों पर निकाली गई।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यातायात माह की शुरुआत की गई है। इस दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि जो दो पहिया वाहन से जा रहे हैं वह हेलमेट लगाएं जो चार पहिया में जा रहे हैं वह सीट बेल्ट लगाएं। नशे में गाड़ी ना चलाएं। ओवर स्पीडिंग न करें। रॉन्ग साइड न जाएं। ट्रैक्टर या पिकअप जैसे वाहनों पर लोगों को बैठा कर नहीं ले जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है इसके साथ ही एनफोर्समेंट की भी कार्रवाई की जाएगी। जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि यहां पर मौजूद विभिन्न स्कूलों से आए छात्रगण, कैडेट्स, चालक, परिवहन व पुलिस विभाग के कर्मचारी सभी को शपथ दिलाई गई है। एसपी ने दावा किया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सड़क हादसों में मौत की संख्या में कमी आई है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा कि लोग जागरुक रहे। जिससे यह आंकड़ा और कम हो सके। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर बीट के कांस्टेबल लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। सुनते हैं एसपी अनुराग आर्य ने क्या जानकारी दी।