मीडिया कार्याशाला का आयोजन

पौड़ी गढ़वाल

रिपोर्ट वीरेंद्र रावत
निर्वाचन-2022 को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे के मार्गदर्शन में एन.आई.सी. कक्ष, जिला कलेक्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल इला गिरी की अघ्यक्षता में मीडिया कार्याशाला का आयोजन किया गया। मीडिया कार्यशाला में मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल इला गिरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में यह मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई है। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया की जन मानस को जागरूक करने में अहम भूमिका होती है। मीडिया कार्यशाला में मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) का गठन एवं कार्य, विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा मतदान एवं मतगणना के दौरान मीडिया को दिये जाने वाले प्राधिकार पत्र के बारे में भी बताया गया। उन्होंने जनपद के समस्त मीडियों प्रतिनिधियों से आगामी विधान सभा निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु जन मानस को जागरूक करने मंे अपना अहम योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी पोस्टर, पम्पलेट, फ्लैक्सी आदि प्रचार-प्रसार सामाग्री पर पब्लिसर एवं पिं्रटर का नाम और पता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन न हो, यह ध्यान रखना जरूरी है।
इससे पूर्व नोडल ऑफिसर मीडिया सेल/एमसीएमसी पेड न्यूज बद्री चन्द नेगी ने कार्यशाला में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल सहित सभी मीडिया प्रतिनिधियों, पिं्रटिंग प्रेस स्वामियों एवं अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया है। जबकि सहायक नोडल अधिकारी मीडिया सेल/एमसीएमसी भजनी भण्डारी ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) का गठन एवं कार्याे की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।