कर्नलगंज, गोंडा। दर्सगाह इसलामी स्कूल हलधरमऊ में जलसा सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन हुआ। जिसका संचालन अब्दुल हलीम फ़ैज़ी बलरामपुरी व अध्यक्षता मोहम्मद ताहिर मदनी आज़मगढ़ी ने की। अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर नबुव्वत समाप्त हो गयी और कयामत तक वह सारी इंसानियत के लिये नबी हैं। हम मुसलमानों ने यदि रसूल के बताये हुए रास्ते से हटकर काम किया तो हमारी मुहब्ब्बत का कोई अर्थ नहीं। वहीं मदरसा फुरकनिया के मौलाना परवेज अख्तर कासमी ने कहा कि हम मुसलमानों को सीरत,किरदार और इखलाक से दीन का काम करना चाहिये। साथ ही दर्सगाह इस्लामी स्कूल के प्रबंधक खालिद अख्तर खान ने नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताये हुए रास्ते पर चलने की बात कही। साथ ही शायर मुजीब अहमद सिद्दीकी के साथ याक़ूब अज़्म गोंडवी व सगीर अहमद सिद्दीक़ी आदि ने नातिया कलाम पेश किये। कार्यक्रम के दौरान खालिद अख्तर खान, वकार खान, हाजी आमिर खान, जुबेर खान,मसूद आलम खान पूर्व ब्लॉक प्रमुख, कासिम खान, अब्दुल करीम खान, तौवाज खान व मोहसिन खान जिलाध्यक्ष मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ गोंडा ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान नुरुल्लाह खान,इरफान खान,शबीह उल्लाह,पत्रकार मोहम्मद इरफान,रशीद अख्तर,फहीम ताज, कफील, वकाश खान, परवेज अख्तर, मुख्तार, अफ़ज़ाल खान, मुबीन खान,सालेह,अशरफ सिद्दीकी सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।