#आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किया चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण#

सहारनपुर,
शासन के निर्देशों के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त ई0आई0बी0 प्रयागराज श्री जयनेन्द्र उपाध्याय एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा श्री अमर मणि त्रिपाठी द्वारा सहारनपुर मण्डल में स्थापित आबकारी विभाग की सरसावा चेकपोस्ट, बिडौली चेकपोस्ट एवं कैराना चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके बाद विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त ने मण्डल के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति करने, उपभोग में वृद्धि करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्य करने एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्य करने हेतु निर्देश दिए। उन्होने आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि मण्डल के जनपदों से अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर सघन चेकिंग की जाए। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है की भी सघन एवं आकस्मिक जांच करायी जाए। आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार किया जाए तथा दुकान पर स्थित स्टाक के बार कोड व क्यूआरकोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक जांच की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं शराब की तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाई जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि प्रदेश स्तर पर संचालित टोलफ्री नम्बर 14405 तथा व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे आमजन बिना किसी भय के इन नम्बरों पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना दे सके।
इस अवसर पर उप आबकारी आयुक्त श्री एस0के0राय, जिला आबकारी अधिकारी श्री रवि शंकर सहित आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।