#Noida News: क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई 200 करोड़ की एफडी मामले की जांच, नोएडा प्राधिकरण ने दी थी क्लीन चिट#

नोएडा प्राधिकरण में 200 करोड़ रुपये के एफडी मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। मामले में करीब दो महीने की जांच के बाद भी प्राधिकरण के एक भी अधिकारी मिली भगत सामने नहीं आई है।
सभी को प्राधिकरण के आला अधिकारियों की ओर से क्लीन चिट दे दी गई थी। नोएडा प्राधिकरण ने 200 करोड़ रुपये की एफडी कराने के लिए जून-2023 को सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया था।
इस मामले में जालसाज ने प्राधिकरण-बैंक अधिकारी-कर्मचारियों से मिलीभगत कर जून महीने के अंत में 3 करोड़ रुपये निकाल विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा दिए थे। नौ करोड़ रुपये और ट्रांसफर करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन गड़बड़ी का अंदेशा होने पर यह पैसा ठगे जाने से बच गया।

कब दर्ज हुआ मामला?
इस मामले में जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कोतवाली सेक्टर-58 में मामला दर्ज करा दिया था।प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ ने मामले की जांच के लिए एसीईओ की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर दी थी। समिति को 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

इस बीच प्राधिकरण को बैंक की तरफ से पूरे 200 करोड़ रुपए मिल गए हैं। प्राधिकरण की एफडी के 3 करोड़ रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर के मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस गैंग का मास्टरमाइंड मनु पोला अब भी गिरफ्तारी से बचा हुआ है।