– दोहरे हत्याकांड व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में था वांछित
– पूर्व में आठ आरोपित गिरफ्तार, 6 आरोपितों की कोर्ट से हुई आजीवन कारावास की सजा
– देवगांव कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़ । दोहरे हत्याकांड व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में लगभग 17 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह निहोरगंज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी का पुलिस ने चालान कर दिया। जबकि दोहरे हत्याकांड में आठ आरोपित पूर्व में गिरफ्तार कर लिए गए थे। जिनमे 6 आरोपितों की कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र में 30 मई 2004 को मेंहनगर क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी देवलास यादव पुत्र सरजू यादव व देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहरौली खिजिरपुर गांव निवासी राम बचन राजभर पुत्र विक्रम राजभर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक की लाइसेंसी बंदूक भी छीन कर हमलावर भाग गए थे। इस हत्या के संबंध में अहरौली खिजिरपुर गांव निवासी श्यामलाल राजभर पुत्र रमाशंकर राजभर ने अहरौली खिजिरपुर गांव निवासी कल्पू उर्फ कल्पनाथ राजभर पुत्र स्व. तुलसी राजभर व आठ अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। देवगांव कोतवाली पुलिस ने मु.अ.स.- 127/2004 धारा 147/148/149/302/394 भादवि व 7 सीएलए एक्ट तथा मु.अ.स. 128/2004 धारा 3(1) गैगेस्ट एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे 8 अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने सभी 9 आरोपितों के खिलाफ विवेचना पूरी करने के बाद 25 अगस्त 2004 को आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया था। एसीजेएम कोर्ट नंबर सात ने दोहरे हत्याकांड व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की सुनवाई करते हुए 13 मई 2008 को इस मुकदमे में शामिल आरोपित रामनरायण, सुभाष राजभर, मनोज राजभर, रामकृष्ण राजभर, रामजग राजभर, अरुण राजभर आदि को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे मुख्य आरोपित कल्पू उर्फ कल्पनाथ राजभर को मफरूर घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी आजमगढ़ ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश में देवगांव प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पांडेय व सब इंस्पेक्टर उमेशचन्द यादव ने दोहरे हत्याकांड में 17 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी कल्पू उर्फ कल्पनाथ राजभर को शुक्रवार की सुबह निहोरगंज के समीप से गिरफ्तार कर लिया।