उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने किनवार कीर्ति स्‍तंभ का किया लोकार्पण जाने क्या कहा

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने किनवार कीर्ति स्‍तंभ का किया लोकार्पण, कहा- जो लोग अपने पुरखो की विरासत को भुल जाते है उनका असित्‍व समाप्‍त हो जाता है

गाजीपुर (शमीम अंसारी) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जनपद के भांवरकोल ब्लॉक स्थित अयाचक भूमिहार ब्राह्मणों के किनवार वंश के आदि स्थल त्रिलोचन किनवार कीर्ति स्तंभ शहर मा डीह के किनवार कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपने पुरखों की विरासत को भूल जाता है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है किनवार कीर्ति स्तंभ हजारों वर्ष पुराने इतिहास को याद करने और उससे प्रेरणा लेने के लिए एक किर्ति स्तंभ के रूप में काम करेगा इसके माध्यम से आने वाली पीढ़ियां अनंत काल तक उनके विद्या शिक्षा और संस्कार को ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करती रहेंगी मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर जम्मू कश्मीर में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है कश्मीरी पंडितों के आधे से अधिक मकान जो पूर्व में उनसे छीन लिए गए थेखाली करा लिए गए हैं तथा हमारे कार्यकाल में 170 मंदिरों को पुनः स्थापित किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि जब हम आजादी का शताब्दी varsh वर्ष मना रहे होंगे उस समय का भारत एक स्वर्णिम भारत होगा 2014 से पूर्व और 2014 के बाद के भारत में काफी बदलाव देखने को आमजन को मिल रहा हैगाजीपुर से अपने लगाव को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं लेकिन गाजीपुर की 40 लाख जनता का प्रेम एवं अपनत्व मैं अपने से सदैव महसूस करता हूं एक पल ऐसा भी आया जब वह भावुक भी हो गए कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी गाजीपुर में ही समाप्त हो रहा है और नितिन गडकरी जी ने हाल ही में घोषणा की है कि गाजीपुर से पटना तक ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर मैं अपनी जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो हम पर विश्वास जताया है तो मैं जम्मू कश्मीर को को भारत का अभिन्न अंग बनाकर ही मैं जम्मू से लौटूंगा किनवार कीर्ति स्तंभ के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं राजगुरु मठ शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर स्वामी सहजानंद सरस्वती के शिष्य परंपरा के संत स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि ब्राह्मण वह है जो विद्या के बल पर समाज के हित में सर्व समाज के कल्याण हेतु राजा का मार्गदर्शन करें संस्था संस्था को निर्देशित करें जैसा चंद्रगुप्त को चाणक्य ने किया था। इस अवसर पर संस्‍थापक किनवार कीर्ति स्‍तंभ ई. अरबिंद राय ने उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा को अंगवस्‍त्रम प्रदान कर स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक अलका राय, जिलाध्‍यक्ष भानूप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्‍यक्ष कृष्‍णबिहारी राय, पूर्व प्रार्चाय डॉ. मान्‍धाता राय, डा. आनंदशंकर सिंह, संतोष राय, पूर्व विधायक पशुपति राय, ब्‍लाक प्रमुख राहुल राय, ब्‍लाक प्रमुख अवधेश राय, ब्‍लाक प्रमुख मुन्‍ना राय, विनोद राय, पूर्व कुलपति अमरनाथ राय, मारकण्‍डेय राय, मनोज राय, ओमप्रकाश राय, राजेश राय पप्‍पू, केएन राय, हिमांशु राय आदि हजारो लोग उपस्थित थे। आये हुए अतिथियो का स्‍वागत ई. अरबिंद राय ने किया।