गाजीपुर:छात्रों का अनशन समाप्त,एसडीएम ने पिलाया जूस

गाजीपुर (शमीम अंसारी) हिन्दू पीजी कालेज जमानियां में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्रों का संघर्ष आखिरकार रंग लाया।छात्रों की मांग को लेकर कालेज प्रशासन सीधे बैकफुट पर आ गया और अंतत: एसडीएम भारत भार्गव कालेज पहुंचकर मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता को समय से कालेज में चुनाव कराये जाने का आश्वासन देने के साथ ही जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।
छात्र नेताओं ने बीते शनिवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य डॉ. संजीव सिंह को पत्रक सौप कर यथाशीघ्र छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की थी। कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है, तो धरना-प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। छात्र नेता ने पत्रक के माध्यम से बताया कि कालेज में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव आयोजित होता रहा है। इसमें छात्र अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, जो छात्र व महाविद्यालय प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिए कार्य करते हैं। इसे लेकर छात्र नेताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। छात्रों ने कहा कि ज़मानियां एसडीएम के आश्वासन पर अनशन तो समाप्त कर दिया गया है। इसके बाद भी यदि जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गयी, तो मजबूरन छात्रसंघ चुनाव कराने के लिये फिर से आंदोलन प्रारंभ कर दिया जायेगा। छात्रों ने कहा कि कई महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। इस दौरान अंकित सिंह, माजिद खां‚ घनश्याम तिवारी‚ अनिश सिंह, अजीत कुमार, अमित, मनीष, सुमैय्या, प्रीति, संजना आदि मौजूद रहे।