#NEET UG Exam: मोटिवेट करने के लिए पिता ने ढूंढा अनोखा तरीका, बेटी संग नीट एग्जाम में हुए शामिल, पाए इतने अंक#
हर पैरेंट्स अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं। हालांकि, एक पिता ने अपनी बेटी को पढ़ाई और परीक्षा के प्रति उत्साहित करने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला है, जिसके बारे में शायद ही कोई अभिभावक सोच पाए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या किया तो आपको बता दें कि बेटी को मोटिवेट करने के लिए पिता खुद मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एग्जाम में शामिल हुए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
न्यूरो सर्जन 49 वर्षीय डॉ. प्रकाश खेतान ने अपनी 18 वर्षीय बिटिया मिताली को मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उसका हौसला बढ़ाने के लिए और एग्जाम के डर को कम करने के लिए उन्होंने खुद नीट परीक्षा देने की ठानी। डॉ. खेतान ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए राजस्थान के कोटा शहर में एक कोचिंग संस्थान दाखिला दिया था। लेकिन मिताली वहां के खुद को एडजस्ट नहीं कर पाई, जिसके चलते वह वापस घर लौट आई। डॉ. खेतान ने कहा है कि इसलिए उन्होंने बेटी को पढ़ाई का डर दूर भगाने और उसको प्रोत्साहित करने के लिए खुद एग्जाम में बैठने का फैसला किया। इस साल ही पिता और बेटी दोनों ने यह एग्जाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा में मिताली ने 90 से अधिक अंक, जबकि पिता डॉ. खेतान ने भी 89 मार्क्स हासिल किए हैं। उन्होंने 30 वर्षों के बाद मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे। इसके पहले डॉ. खेतान 19221922 में सीपीएमटी परीक्षा पास की थी। इसके बाद, उन्होंने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी आगे की पढ़ाई की। इसके बाद से, वे मेडिकल प्रोफेशन में हैं।