#मजदूर हत्याकांड में मुख्तार की वीसी से पेशी#

आजमगढ़। माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार को मजदूर हत्याकांड में पेशी थी। वह बांदा जेल से वीसी के माध्यम से एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ। जिसमें जज ने अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 26 अक्तूबर निर्धारित कर दिया है। तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क निर्माण के ठेके के विवाद को लेकर मुख्तार के लोगों ने ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना में ठेकेदार तो बाल-बाल बच गया था लेकिन उसके दो मजदूरों को गोली लगी थी। दोनों को वाराणसी भेज कर भर्ती कराया गया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में ठेकेदार ने तरवां थाने में माफिया मुख्तार अंसारी समेत उसके लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी सुनवाई वर्तमान में एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में चल रहा है। सोमवार को माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी थी। वह बांदा जेल से वीसी के माध्यम से पेश हुआ। सोमवार को गवाह भानू प्रताप जायसवाल की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने आज की कार्रवाई पूर्ण करते हुए सुनवाई के लिए अब 26 अक्तूबर की अगली तारीख तय कर दी है