#बुजुर्ग स्नेहलता हत्याकांड का खुलासा : पौत्र ने ही चापड़ से दादी की रेती थी गर्दन, मोबाइल बंद कर हो गया था फरार#

लखनऊ में त्रिवेणीनगर के योगीनगर इलाके में रविवार को फोरेंसिक लैब के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर मुकेश चंद्र शर्मा की 90 वर्षीय मां स्नेहलता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह घर पर अकेली रहती थीं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पौत्र ने ही चापड़ से दादी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसने चापड़ गोमती नदी के किनारे फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानस दादी से रुपये की मांग कर रहा था। दादी के रुपये न देने पर उसे घटना का अंजाम दिया।
मुकेश चंद्र शर्मा स्नेहलता के तीसरे नंबर के बेटे हैं। वह जानकीपुरम में रहते हैं। वही उनकी देखरेख करने आते-जाते रहते थे। नवरात्र के पहले दिन रविवार को भी मुकेश सुबह करीब 11 बजे मां को फल आदि देने गए थे। करीब एक घंटे तक वहां रुकने के बाद वह वापस चले गए थे। रात करीब पौने आठ बजे स्नेहलता की लुधियाना निवासी पोती ने उनके पड़ोसी देवेंद्र को फोन किया। उसने बताया कि वह काफी वक्त से दादी को कॉल कर रही हैं, लेकिन रिसीव नहीं हो रही है। इस पर देवेंद्र अपनी छत से कूदकर स्नेहलता के मकान की छत पर गए। जाल से जब नीचे झांक कर देखा तो स्नेहलता आंगन में खून से लथपथ पड़ी दिखीं थी।