परिषदीय विद्यालयों को नई सुविधाओं से लैस करने की पहल की गई है। प्रत्येक ब्लाक से भेजी गई तीन-तीन विद्यालयों की सूची से विद्यालयों को केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना से जोड़ने की तैयारी है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि शासन तीन में कितने विद्यालयों का चयन करेगा। विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने के लिए दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बीएसए के आदेश पर प्रधानाध्यापकों ने ऑनलाइन आवेदन किए है।
जिले के परिषदीय विद्यालयों को पीएमश्री योजना में चुना जाना है। इन विद्यालयों का चयन होने के बाद प्रत्येक विद्यालय में दो करोड़ की धनराशि से विकास कार्य होगा। वर्ष 2022-23 में 22 विद्यालयों का चयन हुआ था। इस वर्ष चयन की प्रक्रिया चल रही है। शासन के निर्देश पर कुल 873 विद्यालयों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। जिसमें प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन विद्यालयों को चयनित कर उसे शासन को भेजा गया है। इन विद्यालयों को चयन कर अपग्रेड किया जाएगा। यहां के बच्चों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय को गुणवत्ता और मूल्यांकन फ्रेमवर्क पर विकसित किया जाएगा।