#Meerut News: एमए सेकेंड इयर स्टूडेंट ने जूनियर को पीटा, चार दिन बाद ली तहरीर, गिरफ्तारी के लिए दी दबिश#
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों में हुई मारपीट का मुकदमा चार दिन बाद पुलिस ने दर्ज कर लिया है। एमए द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को नामजद और चार के खिलाफ अज्ञात में एफआइआर की गई है।
आरोपित छात्रों की तलाश में छात्रावास में दबिश डाली गई है। बता दें कि आए दिन यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुटों में मारपीट होती है। उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई में काफी देरी करती है।
एक द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पीटा
आरोप है कि शहीद प्रतिमा के पीछे से शीलभ तोमर पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम रंछार थाना बिनौली बागपत हाल निवासी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास और सुंदर उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम गडीना थाना फलावदा हाल निवासी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास अपने चार साथियों संग आए। दोनों छात्र एमए द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ते है।
तमंचा दिखाकर दी धमकी
वरुण सिरोहा ने बताया कि उन्होंने गेट के समीप रोककर कहा कि हमें जानता है, उसके बाद तमंचा दिखाकर हुए अपना नाम बताया। कहा कि विश्वविद्यालय में हम तुम्हारे सीनियर है। उसके बाद मारपीट कर दी। गेट से सुरक्षाकर्मी आने पर आरोपित भाग गए। पुलिस ने चार दिन बाद छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।