कबड्डी प्रतियोगिता में श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी बना चैंपियन

श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। प्रतियोगिता में श्रीगांधी पीजी कालेज मालटारी की टीम चैंपियन रहीप्रतियोगिता के क्रम में कबड्डी का क्वार्टर फाइनल मैच टीडी कॉलेज जौनपुर और डा. रामनरेश पीजी कॉलेज आजमगढ़ के बीच हुआ। जिसमें टीडी कॉलेज जौनपुर ने 28 -23 से जीत दर्ज किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी और मां प्यारी देवी पीजी कॉलेज जौनपुर के बीच खेला गया।

जिसमें मालटारी ने 34-18 से जीत हासिल किया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बद्री प्रसाद पीजी कॉलेज मंडनपुर और श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुडा गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बद्री प्रसाद पीजी कॉलेज मंडनपुर आजमगढ़ ने 24-13 से विजय हासिल की। चौथा क्वार्टर फाइनल सरस्वती महाविद्यालय दामोदरा जौनपुर और रेशमी पीजी कॉलेज गोपामऊ के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती महाविद्यालय दामोदरा जौनपुर ने 22-15 से विजई रही।

वही पहला सेमीफाइनल मैच टीडी कॉलेज जौनपुर और बद्री प्रसाद पीजी कॉलेज आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें टीडी कॉलेज जौनपुर ने 29-17 से विजय हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ और सन्यासी पीजी कॉलेज दामोदरा जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी ने 25-14 से हराई। फाइनल मैच श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी और टीडी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी ने 16-09 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी।

अंत में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक डा. प्रशांत राय ने सभी का आभार प्रकट किया। पुरस्कार वितरण के दौरान प्राचार्य डा. कैलाश नाथ गुप्त, डा. प्रेमचंद यादव, दीनानाथ मिश्र, डा.अखिलेश चंद्र, डा. नितेश जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।