#Deoria Murder Case: देवरिया नरसंहार के बाद जागा पुलिस प्रशासन, गांवों में चौकसी बढ़ाने के लिए अपनाएगी ये तरीका#

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए नरसंहार ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाए थे। गांवों में पुलिस नेटवर्क की ढीली पकड़ पर लगातार उठते सवालों के बीच अब नए सिरे से इसे बदलने की तैयारी की जा रही है। जिले के रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा में हुए नरसंहार के बाद अब पुलिस अपने नेटवर्क को मजबूत करेगी।
गांव-गांव में युवाओं के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ ही मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी पुलिस करेगी। सभी बीट पुलिस अधिकारियों को इसके लिए एसपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। पहले पुलिस के नेटवर्क गांव-गांव में बहुत मजबूत हुआ करते थे। हल्का के सिपाही गांव-गांव में लोगों के यहां बैठने के साथ ही उनका नंबर लेते थे।गांवों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस
पुलिसकर्मी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनसे जुड़ जाते और फिर गांव की हर गतिविधि की जानकारी उन्हें मिलती रहती थी। लेकिन अत्याधुनिक युग में पुलिस की मुखबिर कड़ी कमजोर हो गई है। नए-नए सिपाही गांव व कस्बा में लोगों में अपनी पहचान नहीं बना रहे हैं और न ही उनसे बहुत लगाव रख रहे हैं। ऐसे में गांव की गतिविधियां उन्हें नहीं मिल पा रही हैं।
पुलिस के कमजोर नेटवर्क पर उठे सवाल
रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा में पुलिस के नेटवर्क की कमजोर सामने आई और एक नहीं, छह लोगों की हत्याएं हो गई। इसके बाद पुलिस को इसकी भनक लग सकी। अब पुलिस अधिकारी पुलिस के नेटवर्क मजबूत करने में जुट गए हैं। ताकि गांव में होने वाली छोटी-छोटी बातों का भी पुलिस के पास सूचना रहे।

वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे बीट
सिपाही अब बीट सिपाही अपने-अपने क्षेत्र का वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे। इसमें युवा वर्ग के साथ ही क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग को भी जोड़ा जाएगा। ताकि कोई भी गतिविधि होने पर पुलिस को उस ग्रुप के माध्यम से जानकारी हो जाए।एसपी ने कही ये बात
गांव में पुलिस कर्मियों को लोगों का नंबर आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन पुलिसकर्मी संबंधित नंबर पर बातचीत कर गांव की गतिविधियों पर नजर भी रखेंगे। इसका भी निर्देश दिया गया है। संकल्प शर्मा, एसपी, देवरिया