विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा सोमवार को मऊ जनपद से सठियांव के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश की। जो नगर के सिधारी हरबंशपुर होते हुए रानी की सराय स्थित एक मैरेज हाल में पहुंची जहां जनसभा का आयोजन किया। नगर क्षेत्र में बजरंग दल के रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। जो नगर के शारदा तिराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, सिविल लाइन, गिरजाघर होते हुए रानी की सराय पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार यात्रा काशीनाथ मंदिर के पास स्थित एक मैरिज हाल में जनसभा में तब्दील हो गई।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर ढहरा कुटी के पूज्य महंत मौनी बाबा महाराज जी ने किया। कहा कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हजारों वर्षों से हिंदू समाज व सनातन धर्म के विरुद्ध हो रहे षड्यंत्र एवं कुचक्रों से सावधान करना एवं जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जय गुप्ता, अजय सैनी, बबलू गुप्ता, विजय प्रजापति, धर्मेंद्र मद्धेशिया, राम अवतार, मनोज मोदनवाल आदि उपस्थित थे।
बरदह व ठेकमा प्रतिनिधि के अनुसार ठेकमा आजमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंद परिषद विधान चंद्र राय के नेतृत्व में अयोध्या के मखौड़ा धाम से चलकर आ रही यात्रा में ठेकमा से निकलकर सैकड़ों लोग गंभीरपुर होते हुए महेशपुर जाकर यात्रा में शामिल हुए।
वहां से लालगंज स्थिति एक मैरेज हाल में विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। यात्रा यहां रात्रि विश्राम करने के बाद काशी के लिए मंगलवार को रवाना हो जाएगी। यात्रा में सुनील सिंह, हेमंत तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, अमित राय, भोलेनाथ अग्रहरि, आशुतोष तिवारी, शिवजीत विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।