#सिल्वर मेडल जीत कर लौटने पर आजमगढ़ के मोजरापुर गांव का अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान का घर पर शानदार स्वागत#
संवाददाता न्यूज 9भारत से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
भूटान देश में आयोजित साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ आल स्पोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सिल्वर मेडल विजेता जनपद आजमगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर ग्राम निवासी पहलवान का घर लौटने पर शनिवार को फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का विजेता सिल्वर मेडल प्राप्त करने का गौरव पाकर जनपद आजमगढ़ का ही नही बल्कि प्रदेश और देश का मान व नाम रौशन का गौरव सफलता अंतरराष्ट्रीय पहलवान अजीत यादव पुत्र राम रतन यादव का आवास पर सुबह स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भूटान देश आयोजन हुआ था।पहले दिन पहली कुश्ती भारत देश के तरफ से अजीत यादव पहलवान ने भूटान देश के पहलवान को पछाड़कर अपना प्रवेश सुरक्षित स्थान दर्ज करा लिया। इसके बाद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दूसरी कुश्ती नेपाल देश और भारत के बीच कराई गई। जिसमें भारत के पहलवान ने नेपाल के पहलवान को पराजित कर अपना स्थान सेमीफाइनल में पा लिया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीसरी कुश्ती बांग्लादेश और भारत के बीच हुई। जिसमें भारत ने बांग्लादेश को पटखनी देकर फाइनल कुश्ती में प्रवेश पा लिया। इस प्रकार प्रतियोगिता के चौथे और आखिरी दिन श्रीलंका और भारत के बीच कांटे की कुश्ती हुई जिसमें भारत के पहलवान कुछ अंकों से पराजित हुआ। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल पर भारत का कब्जा हो गया। प्रतियोगिता विजेता का प्रमाण पत्र व सिल्वर मेडल लेकर भारत का पहलवान अजीत यादव वापस जनपद के मोजरापुर घर लौटने पर फूल माला पहनाकर उसका शानदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज यादव, राम चन्द्र यादव, प्रदेश केसरी अर्जुन पहलवान, पप्पू पहलवान, रितिक जयसवाल, रतीश यादव व गुरु कोमल यादव पहलवान सहित तमाम लोग शामिल है।