सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव निवासी लाल बहादुर यादव पुत्र गुरदयाल यादव पांच सितंबर की शाम आटो से अपनी बेटी सोनी को रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय से लेकर घर आ रहे थे। फरिहा चौक पर दो महिलाएं आटो में बैठ कई। संजरपुर में उक्त दोनों महिलाएं सोनी के बैग में रखा जेवर साफ कर उतर गई। लालबहादुर जब बेटी को लेकर घर पहुंचा तो सोनी ने बैग को खुला पाया और उसमें रखे जेवर को गायब पाया। यह देख वह बेहोश हो गई। इस मामले में लाल बहादुर ने थाना निजामाबाद में तहरीर दिया ।लाल बहादुर ने बताया कि बेटी का हार, नथुनी, सोने का कंगन, 500 ग्राम चांदी की करधन, आधा किलो पायल, कान का आयरन, मंगलसूत्र, मांगटीका, सोने की चार अंगूठी, सोने की चेन, कान की झाली, 6 मीना बैग में रखा हुआ था जो गायब हो गया। पीड़ित ने थाना सरायमीर पर संपर्क किया तो बताया गया की घटना निजामाबाद थाने की है, वहां पर सूचना दीजिए। आनन फानन में पीड़ित ने सूचना थाना निजामाबाद में दिया। इसके बाद फरिहा बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे से महिलाओं की पहचान कि गयी। दो महिलाएं ऑटो में बैठ रही हैं। सोनी नहीं बताया कि हमारे साथ ऑटो में यही दो महिलाएं बैठी हुई थी। जिनकी तस्वीर फरिहा बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में फोटो साफ नहीं है। जांच चल रही है। वहीं सोनी ने गायब हुए जेवरों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई है। दुर्दशन भारत समाचार से डॉ अशोक चौहान की खास रिपोर्ट