#मऊ में 14 लाख के नकली नोट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार; यू-ट्यूब से सीखा था नकली रुपये बनाने का तरीका#

एसओजी, स्वाट, सर्विलांस टीम व कोपागंज की संयुक्त पुलिस ने रविवार को काछीकला अंडरपास पर तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों तस्करों गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर के हाटा गांव निवासी अंकुर कुमार बिंद, सैदपुर के कांदर निवासी कुणाल यादव और सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के तकिया निवासी सुरेंद्र सागर सोनकर के पास से 14 लाख के नकली और 1.17 लाख रुपये के असली नोट तथा नोट छापने के लिए तीन रिम कागज, एक प्रीमियम प्रिंटिंग मशीन, पांच मोबाइल फोन व एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले गैंग के जनपद में आने की सूचना मिली थी। टीम ने कार से गोरखपुर जा रहे तीनों तस्करों को कोपागंज के काछीकला स्थित फोरलेन के पास गिरफ्तार किया। कार से तीन झोलों में 14 लाख 11 हजार रुपये के नकली तथा एक लाख 17 हजार 400 रुपये के असली नोट मिले। डिक्की से एक प्रीमियर प्रिंटर मशीन, तीन रिम पेपर भी बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि रंगीन प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापने के बाद आसपास के जनपदों में नकली नोट चलाते थे। वे गोरखपुर भी नोट बदलने ही जा रहे थे। अंकुर बिंद दो वर्ष पूर्व सोनभद्र जेल बंद था। जेल में ही तीनों की दोस्ती हुई। जमानत पर बाहर आने के बाद अंकुर ने यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाना सीखा और कुणाल व सुरेंद्र के माध्यम से आसपास के जनपदों में खपाने लगा।