पौड़ी गढ़वाल
रिपोर्ट वीरेंद्र रावत
प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत सीमांत गांव खंड मल्ला-तल्ला पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मा. मंत्री को अपने बीच पाकर खुश नजर आए तथा पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ से जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने गांव में पहुंचने पर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10 लाख की लागत से हेल्थ और वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 227 महिलाओं को मुख्यमंत्री घस्यारी किट का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार निरन्तर रूप से विकास की ओर कार्य रही है। कहा कि हर युवा को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार बैंकों के माध्यम से कम प्रतिशत पर ऋण वितरण कर रही है। जिससे स्थानीय लोगों अपने घरों में ही रहकर स्वरोजगार अपना कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र तथा समस्त अस्पताल में चिकित्सको की तैनाती की गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को दूर-दराज के अस्पतालों के चक्कर नही काटना पड़ेगा। कहा कि गांव-गांव में जाकर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कैंप के माध्यम से भी उपचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा की संभावित कोविड कि तीसरी लहर आने से पहले स्वास्थ्य विभाग का हर स्वास्थ्य कर्मी लड़ने को मुस्तैद है। कहा कि कोविड वेक्सीनेशन टीकाकरण अवश्य करवाये तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक संचालित योजनाओं को पहुंचा रही है तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविन्त कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबे वर्षों से लंबित पड़े विकास कार्यों को भी पूर्ण किया गया है तथा कही विकास कार्याे में कार्य प्रगति पर है।इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के द्वारा मंत्री को पहाड़ी उत्पाद मंडवा, झंगोरा, पहाड़ी राजमा, गहत भेंट की गई।