#इटियाथोक बाजार में नालियां चोक,जल भराव व गंदगी का अंबार#

गोण्डा। जिले के इटियाथोक बाजार में पानी की निकासी के लिए बनी नालियों की हालत बेहद खराब है। आलम यह है कि कहीं नालियां कचरे के कारण चोक हैं तो कहीं क्षतिग्रस्त। अब बरसात के मौसम में एक बार फिर सड़क व मोहल्ले में लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।हालांकि यह समस्या नई नहीं है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अभी तक नालियों की सफाई व मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। इटियाथोक बाजार में नालियों की हालत की बात करें तो रेलवे स्टेशन रोड पर जगह-जगह कचरा भरा पड़ा है।यहां सोनार गली, मस्जिद वाली गली, रस्तोगी गली व दर्जी मोहल्ला में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है इस समस्या की ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नाली गहरी कर साफ सफाई करवा दी जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी। पूर्व प्रधान भगवती चौरसिया,नसीम,अरशद मुनीर आदि ने बताया कि इन दिनों कस्बे की मुख्य समस्या नाली व गंदगी है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से हर तरफ नाली का पानी सड़कों पर बहता है। वहीं गंदगी के कारण मच्छर भी तेजी से पनप रहे है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर बह रहा है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। स्थानीय लोग स्वयं ही नालियां साफ करते हैं।लेकिन नालियों में मलबा अधिक भरा होने के कारण सही तरीके से साफ नहीं हो पाती है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन का कहना है कि नाली की सफाई के लिए सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा और समस्या का निराकरण कराया जायेगा।