गाजीपुर। (शमीम अंसारी) रविवार को लंका मैदान में आयोजित जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बुल्डोजर चलने का डर हुआ, दर्द हुआ तो अखिलेश जी बोले। आज मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब जनता लूटी जा रही थी, दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब बहनों की इज्जत लूटी जा रही थी, दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब माफिया एके 47 लेकर परिवारों को भयभीत कर रहे थे, तब जनता के लिए दर्द क्यों नहीं हुआ। दर्द उठा सपा के सीने में क्योंकि बुल्डोजर योगी ने चलाया। उन्होने कहा कि माफिया की लूट पर बुल्डोजर चला और स्टेयरिंग जनता के हाथ में थी तो चला। हां कार्रवाई गुंडों के खिलाफ हुई, क्योंकि यह जनता की इच्छा थी। आज अब्दुल हमीद की पुण्य धरती पर मैं कह दूं कि हां गुंडों, मवालियों को जेल भेजा योगी सरकार ने, क्योंकि यह जनता की इच्छा थी। आज जनता को आगाह करने आई हूं कि अभी तो चुनाव घोषित नहीं हुआ है।उन्होने कहा कि सपा की गुंडई देखिए कि पुलिस वालों के गिरेबा तक उनका हाथ पहुंच गया है। सपा के गुंडे अगर पुलिस वाले को नहीं छोडे़ तो सोचिए कि गरीब का क्या हस्र करते होंगे। उन्होने कहा कि कोरोना काल में पूरा विश्व जूझ रहा है। कोरोना की महामारी ने जब हिन्दुस्तान में दस्तक दी तो पूरे विश्व में इस बात की चिंता-चर्चा हुई कि हिन्दुस्तान की गरीब जनता खाएगी क्या, उसे प्रधानमंत्री ने पूरा किया। अनाज के गोदाम खोल दिया। ताकि हर गरीब के घर तक अनाज पहुंचे। कहा कि इस देश में आज तक किसी भी केंद्र की सरकार ने 19 महीने तक गरीब के घर में मुफ्त राशन नहीं पहुंचाया, लेकिन पीएम मोदी ने 80 करोड़ नागरिकों को 19 महीना मुफ्त राशन भेजवाया, यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गौरव है। उन्होने कहा कि अगर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकार होती तो गोदाम से अनाज नेताओं के घर में जाता, काले बाजार में बिक जाता और पैसा उनकी जेब में जाता। आज उत्तर प्रदेश राष्ट्र का गौरव है।जो विश्व में संभव नहीं हो सका, उसको हिन्दुस्तान ने संभव कर दिखाया। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य मंत्री संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय, विधायक सुनीता सिंह, विधायक सुभाष पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, सरोज कुशवाहा, केदारनाथ सिंह, कृष्णबिहारी राय, रामतेज पांडेय, बृजेन्द्र राय, शोभनाथ यादव, रामनरेश कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, अनुराग सिंह, विनोद अग्रवाल, अजय कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मोहित श्रीवास्तव, प्रदीप पाठक, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, आनंद सिंह, आदित्य सिंह, सहित सैकड़ो नेता-कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव तथा संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने किया।