गाजीपुर।(शमीम अंसारी) जन्मदिन पर केक काटने की रवायत को खत्म करके पेड़ लगाने की परंपरा शुरू करना होगा।पेड़ो की घटती संख्या से हो रहे जलवायु परिवर्तन का दुष्परिणाम सामने नजर आ रहा है। उक्त बातें उदय प्रताप इंटर कॉलेज कुतुबपुर खेताबपुर गाजीपुर के प्रबंधक उदय प्रताप यादव ने कही। कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा पायल कुमारी (खेताबपुर) के जन्मदिन पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।उदय प्रताप यादव अपने विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चे के जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने की अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की है। प्रबंधक उदय प्रताप यादव ने सभी से अपील भी की कि अगर अपने बर्थडे पर कम से कम एक पौधारोपण किया जाए तो पर्यावरण काफी हद तक सुरक्षित और संरक्षित हो जाएगा। इस मौके पर विरेंदर यादव,श्रीनिवास गुप्ता,जितेंद्र यादव, राजेश राम,सुभाष पासी,रामदुलारे पाल,राजीव यादव,मनोज राजभर,कैलाश यादव,कैलाश सिंह,अरुण सिंह सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।