सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र एवं युवा भाजपा नेता पुलकित सिंह आज पिता की अनुपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात की, इस दौरान पुलकित ने उनकी समस्याएं सुनी और पिता जी के जरिए निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। इसके साथ ही पुलकित ने पात्रों से ज्यादा से ज्यादा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत करवाने की बात कही ताकि विधायक जी के जरिए समस्या का निदान करवाया जा सके।
यहां के बाद पुलकित क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हुए। शुरुवात उन्होंने नगर के सीताकुंड वार्ड के सभासद रमेश सिंह टिन्नू के आवास से की, जहां उनकी माता जी के निधन शोक जताया और अपनी संवेदना व्यक्त की। यहां के बाद वे कोहड़ा गांव पहुंचे और मनोज शर्मा की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पुलकित गुप्तारगंज बाजार में रवि जायसवाल के चाचा के निधन पर परिजनों से मिले और शोक जताया। रवि के यहां से निकलने के बाद वे बाजार में लगाए गए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पंडालों पर गए और आशीर्वाद लिया। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज विक्रम सिंह द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण पंडाल पर पहुंचने पर उनके द्वारा स्वागत किया गया। यहां के बाद वे कटका क्लब द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए जहां कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे बाबूगंज बाजार में संकट मोचन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया।इसके बाद वे चंडिका धाम पहुंचे और माथा टेक कर पुजारी बृजेश पांडेय का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज क्षेत्रभ्रमण के दौरान मंडल महामंत्री प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।