यूपी के मुजफ्फनगर जिले में अवैध पटाखा गोदाम में मंगलवार को विस्फोट हो गया। इस धमाके के बाद गांव के लोग सहम गए। कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां में बनाए गए अवैध पटाखों के गोदाम में हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। गोदाम में हुए विस्फोट से गांव दहल गया। धमाके में गोदाम का शटर दूर जा गिरा और लिंटर भी धराशाई ही गया। घटना में आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई।
एसडीएम और सीओ पहुंचे गांव
एसडीएम अरुण कुमार व सीओ हिमांशु गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया। गांव के ही एक युवक तैयब ने पटाखे बनाने का लाइसेंस बनवा रखा है। पटाखे बनाने की फैक्ट्री कुरावा मार्ग पर जंगल मे है। जबकि गांव में गोदाम किराए पर लेकर उसमें अवैध रूप से पटाखे भंडारित किए गए थे। गोदाम खाली गत्ते व रंग रखने के लिए भवन स्वामी से कहकर लिए गए थे। अधिकारी कार्रवाई करने में लगे हुए है।
एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि गांव के बीच अवैध रूप से किराए पर लेकर पटाखा भंडारण किया गया था। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।