आजमगढ़ : पलिया कंजाहित रजवाहा से दर्जनों गांव कंजहित, चेवार पश्चिम आदि में सिंचाई की जाती है, लेकिन इस में काफी विलंब के बाद भी पानी न आने से काश्तकारों की नींद उड़ी हुई है और सिंचाई आदि का कार्य प्रभावित हो रहा है। काश्तकार जय प्रकाश सिंह तथा अनिल सिंह आदि ने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुना करना चाहती है लेकिन संबंधित विभाग के लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अब सिंचाई आदि करने का समय है तो नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे काश्तकारों में काफी रोष है। कंजहित निवासी जयप्रकाश सिंह आदि ने मांग की है कि नहर में अविलंब पानी छोड़ा जाए। ताकि किसानों को समय पर सिंचाई आदि हो सके।