#पिस्टल की नोक पर महिला से स्कूटी लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, दर्जनों वारदातों का हुआ खुलासा#

शाहदरा जिला पुलिस आपरेशन यूनिट ने महिला से पिस्टल की नोक पर स्कूटी लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान नार्थ घोंडा निवासी इमरान उर्फ समीर और मुस्तफाबाद निवासी समीर उर्फ फुरकान के रूप में हुई है।
आरोपितों पर पहले से ही हत्या, मकोका व लूट के कई मामलों में शामिल पाए गए हैं। इनके पास से अपराध में प्रयुक्त दो जिंदा कारतूस, पिस्टल व मोटर साइकिल और लूटी गई स्कूटी आदि सामान बरामद किया गया है।
वारदात के वक्त ऑफिस से घर लौट रही थी महिला
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि बुधवार को आनंद विहार थाना क्षेत्र में रात करीब नौ बजे एक महिला ऑफिस से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान दो लड़के दौड़ते हुए आए और पिस्टल दिखाकर उसकी स्कूटी लूटकर ले गए। वह स्कूटी उन्होंने नई खरीदी थी।

पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत करके जांच शुरू की तो पता चला कि एक निजी गार्ड ने मोटर साइकिल पर जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगे। फिर गार्ड ने उनका पीछा किया, तो उनकी मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह बचकर भागने लगे और आगे जाकर महिला की स्कूटी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने आसपास लगे 50 से अधिक CCTV खंगाले
पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। जिनके आधार पर करीब 20 किलोमीटर के मार्ग को ट्रैक करके आरोपितों पर पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यमुनापार में दर्जनों लूट और झपटमारी भी की है।