#यूपी के गन्ना किसानों को सीएम योगी का तोहफा, बंपर बोनस का कर दिया ऐलान#

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को बड़ा तोहफा दे सकती है. गन्ने के समर्थन मूल्य में सरकार बढ़ोत्तर हो सकती है. बताया जा रहा है उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन चुकी है. इसका प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. इस साल सरकार 25 रुपये प्रति क्विंटल तक समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है. गन्ना किसानों के लिए यह राहत देने वाली खबर है. उम्मीद है जल्द ही गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान हो सकता है.

प्रदेश सरकार बढ़ा सकती है गन्ने का समर्थन मूल्य
बताया जा रहा है प्रदेश सरकार इस साल गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है. समर्थन मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोत्तरी की तैयारी है. इसके लिए उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह बढ़ोत्तरी लागू की जाएगी. उम्मीद है इसी पेराई सत्र से इसकी शुरुआत हो सकती है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने साल 2021 में किसान आंदोलन के दौरान गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया था, उस समय भी 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई थी.
देश में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन करने वाला राज्य

आपको बता दें उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन करने वाला राज्य है. इसके साथ ही यहां सबसे अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की पैदावार होती है. चुनाव के समय तमाम राजनीतिक दल गन्ना किसानों को लुभाने के लिए कई तरह के ऐलान करते हैं, जिसमें समर्थन मूल्य को लेकर भी बातें होती हैं. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी गन्ने का समर्थन मूल्य महत्वपूर्ण मुद्दा माना जा रहा है. इसके देखते हुए सरकार गन्ना किसानों को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.