गाजीपुर से शमीम भाई की रिपोर्ट
गाजीपुर। प्रादेशिक पशु चिकित्सा संघ के आह्वान पर जिला संघ इकाई गाजीपुर के समस्त पशु चिकित्साविद् ने शनिवार को जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय पर एकत्रित होकर शासन के वादाखिलाफी के क्रम में सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुए पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष्रा डा. शुक्ला सुनील कुमार ने कहा कि तीन अक्टूबर 2017 को शासन और संगठन के नेताओं से सम्पूर्ण मेडिकल पैरेटी, तकनीकि एवं आकस्मिक सेवाएं घोषित करना आदि कई सेवा शर्ते शामिल है, लेकिन पिछले चार साल से सरकार इस समझौते को लागू करने में हीला-हवाली कर रही है। प्रादेशिक संघ के पदाधिकारी कई बार शासन एवं सरकार को समझौते के बारे में पत्राचार किया गया परंतुआज तक शासन एवं सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। सरकार के इस वादाखिलाफी से नाराज होकर प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकाधिकारी मांगे पूरी होने तक सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार तथा धरना-प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है। धरने में जिला संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे एवं प्रादेशिक संघ के आगे के निर्णय के साथ रहने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।