#मननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 103वीं मन की बात को काशी क्षेत्र अध्यक्ष के सानिध्य में सुना गया#
वाराणसी मननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 103वीं मन की बात को काशी क्षेत्र अध्यक्ष के सानिध्य में सुना गया।इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह पटेल जी के का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया।श्रीमती शालनी यादव जी का स्वागत किया गया। जल,सरंक्षण,वृक्षारोपण,पुराणों पर आधारित चित्र,विदेशों से सैकड़ों साल पुरानी धरोरहरों को वापस लाने की दिशा में काम हो रहा है।व्यक्तिगत रूप से राजकोट के श्री प्रभात सिंह द्वारा शिवाजी महाराज व तमिलनाडु के सुरेश राघवन दिल्ली की वाणी द्वारा विलुप्त होती चिड़ियों पर पेंटिग बना रही हैं।नशा मुक्ति के खिलाफ अब लोग बाग मुखर हो रहें हैं।चंडीगढ़ के एक क्लब ने इसके खिलाफ एक सफल अभियान चलाया है।मध्यप्रदेश में एक गांव शाहुल विचारपुर मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर हो चुका है वँहा के लोग फुटबॉल के उभरते सितारे हैं।15 अगस्त हर घर तिरंगा फैलाना है।अनेकों और भी ज्ञानवर्धक व रोचक जानकारी इस कार्यक्रम से सुनन्ने को मिली।उक्क्त कार्यक्रम में श्रीमती शालनी यादव जी की भी उपस्थिति रही।आज उनका जन्मदिन भी केक काटा कर करुकर्ताओं ने मनाया।आज मन की बात श्री सौरभ कुमार सिंह (मुन्ना) के छोटी गैबी सिंधुनगर सिगरा कालोंनी में स्थित आवास के बहार सुनी गई।इस अवसर पर श्री सुधीर जयसवाल,श्री राहुल जयसवाल,श्री सन्तोष सिंह,श्री गौरव पांडेय,श्री भगवान दास प्रजापति,श्री विवेक जयसवाल,श्री संतोष गुप्ता श्री राजकुमार चौरसिया,श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा,श्री विनय सिंह देव,श्री सत्यम पटेल श्री तारक लाहा,श्री आनंद सिंह बंटी आदि प्रमुख कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
संवाददाता तौफीक खान