भारतीय कुश्ती संघ के निर्वतमान अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को तरबगंज के विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में संत का गाना सुनकर मंच पर रो पड़े। उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह फफकने लगे। यह देखकर मंच पर मौजूद उनके पौत्र रुपेंद्र भूषण सिंह पास आकर बैठ गए।
मंच पर बैठे जगदगुरु राम दिनेशाचार्य ने फिल्म सुहाग कस गीत गाया। कहा कि मुस्कुराने के दिन हैं न आहें भरो, खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए, छोड़ दो आंसुओं को हमारे लिए।
क्यूं उदासी की तस्वीर बन कर खड़े, गम उठाने को दुनिया में हम तो पड़े। मुस्कुराने के दिन है न आहें भरो, मेरे होते न खुद को परेशां करो। ये सुनकर सांसद रोने लगे। आंसुओं को पोछने के बाद उन्हें पानी पिया और संतों का आभार जताया। युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जिसने मरना सीख लिया जीने का अधिकार उसी को है।
सभी सुविधाएं पहुंचाने की करूंगा कोशिश : सांसद
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले 2200 मेधावियों को मेडल, अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व किसानों को भी सम्मानित किया गया।
सांसद ने मेधावियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा आइएएस, पीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं।
सांसद ने कहा कि सफल युवाओं से मेरा अनुरोध है कि प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम में वह समय निकालकर अवश्य जाएं और अपने विचार साझा करने साथ ही अनुजों का मार्गदर्शन करें। विद्यार्थी अपना धर्म निभाएं, मैं वचन देता हूं कि सभी सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश करूंगा।
लक्ष्य निर्धारित करके विद्यार्थी जीवन धर्म का पालन करें। संतों ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुटने का आहवान किया। महंत चिन्मयानंद, एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, ब्लाक प्रमुख् मनोज पांडेय उपस्थित रहे।