#मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविर पहुंचे ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसद, भाजपा बोली- ये केवल नौटंकी#

मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।
मनोज तिवारी का विपक्ष पर तंज, बोले- पर्यटन पर गए लगते हैं इंडिया गठबंधन के सांसद
INDIA गठबंधन के सांसदों के मणिपुर दौरे पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति का विश्लेषण करने के बजाय, वे हवाई अड्डे और हवाई अड्डे से अपने रास्ते की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, तो क्या वे राजनीतिक पर्यटन पर हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद में चर्चा करने पर विचार करना चाहिए।

2:44:56 PM
अर्जुन राम मेघवाल बोले- विपक्ष नहीं चाहता मणिपुर मुद्दे पर हो चर्चा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि वो मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है।

2:28:34 PM
Manipur Live गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष पर हमला
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद के पहले दिन PM मोदी और अन्य नेताओं ने कहा था कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष इस पर चर्चा नहीं करना चाहता और इस मुद्दे को जीवित रखना चाहता है। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष को पता है कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।

2:08:29 PM
मणिपुर में लोगों की सुनवाई नहीं हो रहीः मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अभी हमारा एकमात्र प्रयास मणिपुर के लोगों की बात सुनना है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हम कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे और राज्य के लोगों से बात करेंगे।

1:48:13 PM
मणिपुर में सर्वेक्षण कराना चाहते हैंः अधीर रंजन
मणिपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वेक्षण कराना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता की मांग सुनी जाए और हम लोगों की मांग का प्रतिनिधित्व करने आए हैं।

1:41:12 PM
इंफाल पहुंचे इंडिया गठबंधन के सांसद
मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए इंडिया गठबंधन के 21 सांसद इंफाल पहुंचे हैं।सभी सांसद राहत शिविर में लोगों से मिलेंगे और वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।