#शादी का झांसा देकर दुष्कर्म फिर मंदिर में की शादी, अब मांग रहा दहेज#

गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर मंदिर में शादी कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोप के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती ने दी तहरीर में लिखा है कि उसके पहले पति से विवाद के कारण वह तीन साल से अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही हूं। तबीयत खराब होने और देवरिया में एक डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान देवरिया के भटवलिया निवासी सूरज श्रीवास्तव पुत्र छोटेलाल से मुलाकात हुई। मेरी परेशानी सुनकर सूरज ने झांसे में ले लिया और आर्थिक सहयोग करने के साथ मेरे घर आने जाने लगा और झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसके अलावा मेरे नाम के साथ अपना नाम पति के रूप में दर्ज कराकर निवास प्रमाण पत्र बनवाया और देवरिया हनुमान मंदिर में शादी किया। मेरे पहले पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा दाखिल कराया। सात मई को जब मैं सूरज के भरवलिया स्थित मकान पर रहने के लिए उसके साथ गई तो उसकी मां अनिता, भाई जुगनू और नीरज ने कहा कि बिना दहेज शादी किए हो हम घर में नहीं रहने देंगे। उन्होंने 5 लाख रुपये दहेज की मांग की और जान माल की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। अब सूरज भी रखने को तैयार नहीं है। 12 जुलाई को सूरज, जुगनू और नीरज मेरे घर आये और मेरे नामौजूदगी में मेरे बच्चों से कहा कि अपनी मां को समझा दो नहीं तो उसकी हत्या करा देंगे। चौरीचौरा पुलिस ने आरोपी सूरज, मां अनिता, भाई जुगनू और नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।