Meerut News Live : मेरठ में बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने तीन युवकों के साथ मारपीट कर सोने की चेन और नगदी लूट ली। यहां पढ़िए पश्चिमी यूपी का पल-पल का अपडेट-
भाजपा एमएलसी ने मृतकों के परिजनों को दिए 31-31 हजार रुपये चेक
मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राली चौहान में छह कांवड़ियों की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है। वहीं, भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ राली चौहान गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को 31-31 हजार रुपये का चेक देते हुए मृतक लख्मी के बच्चों को 12वीं तक सीबीएससी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलाने की घोषणा की। इसके साथ ही मृतक के मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवाने का आश्वासन दिया।
03:59 PM, 18-JUL-2023
पत्नी पर हथौडे़ से हमला कर बेड में किया बंद
मेरठ में सरधना क्षेत्र के गांव पोहल्ली में युवक ने अपनी पत्नी को हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद मरणासन्न अवस्था में बेड में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी शौकीन पत्नी को मरा समझ बाहर चल गया। इस दौरान घटना को बच्चे ने देख लिया और उसने गांव के ही चिकित्सक को फोन कर बुला लिया। इसके बाद गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर हथौड़ा बरामद किया है। महिला की मां रजिया पत्नी मुन्ने निवासी अतलपुर किठौर की तहरीर मुकदमा दर्ज हुआ है।
03:52 PM, 18-JUL-2023
लक्ष्मीपुरा तटबंध पहुंचे बीजेपी एमएलसी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा
शामली में चौसाना के लक्ष्मीपुरा में ठोकरों की कटाई एवं प्रभावित किसानों से बातचीत करने व बाढ़ प्रबंध व्यवस्था को जांचने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, डीएम शामली, एसडीएम रविंद्र सिंह सहित आला अधिकारी एवं नेतागण तटबंध पर पहुंचे। राहत शिविर में पीड़ित किसानों को राहत पैकेट का वितरण किया।
सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने स्थल का निरीक्षण किया एवं लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहने के की बात कही। इसके साथ डीएम ने लोगों से भयभीत न होने की अपील की और ड्रेनेज सहित आपदा प्रबंधन में लगी टीमों की जानकारी दी गई। अधिकारी एवं नेताओं ने ग्रामीणों की समस्या को बारी-बारी से सुना और तत्काल संबंधित विभाग को निस्तारण का आदेश दिया।
03:47 PM, 18-JUL-2023
निराश्रित पशु से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र में जौली मार्ग पर निराश्रित पशु से बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर युवक की मौत हो गई।
गांव जौली निवासी नाजिम (25) पुत्र अफजाल सोमवार देर रात मुजफ्फरनगर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव मिर्जा टिल्ला के पास पहुंचा तो खेतों से घूमता हुआ निराश्रित पशु सड़क पर आ गया। जिससे नाजिम की बाइक पशु से टकरा गई। टक्कर लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को परिजनों की मदद से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में गम का माहौल है। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा किया। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
03:24 PM, 18-JUL-2023
सहारनपुर में बड़ा हादसा: अंबाला देहरादून हाईवे पर कार में लगी आग, जिंदा जलकर चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
12:23 PM, 18-JUL-2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोलानी और हिंडन नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुजफ्फरनगर में सीएम योगी का 22 जुलाई को संभावित कार्यक्रम है। बताया गया कि मुख्यमंत्री शुकतीर्थ आएंगे। वहीं, सीएम के दौरे के मद्देनजर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी शुकतीर्थ पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सीएम के दौरे को लेकर आज शाम तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
11:52 AM, 18-JUL-2023
भाजपा नेताओं ने किया कोतवाली का घेराव, जमकर हंगामा
मेरठ में मंगलवार को राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
सीओ ने किसी तरह भाजपा नेताओं को शांत किया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय के घर पर दबिश दी। साथ ही उनकी स्कूटी से गलत काम होने का आरोप लगाकर बदसलूकी की गई।
10:35 AM, 18-JUL-2023
सड़क दुर्घटना में प्रधान के पिता की मौत
बिजनौर के चांदपुर में सोमवार को देर शाम जलीलपुर क्षेत्र के गांव वीरमपुर निवासी विजयपाल सिंह ब्लाक जलीलपुर की ओर से बाइक द्वारा अपने घर वीरमपुर आ रहे थे। घर पहुंचने से पहले ही गांव के निकट अचानक बाइक के सामने बेसहारा गाय आ गई। गाय और बाइक की टक्कर में बाइक सवार विजयपाल सिंह (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की बिजनौर ले जाते समय मौत हो गई। मृतक ग्राम पंचायत नाईपुरा के प्रधान टेकचंद सिंह के पिता थे।
10:33 AM, 18-JUL-2023
बागपत में मूकबधिर व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत
खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे कस्बे के एक मूकबधिर व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बागपत के खेकड़ा में कस्बे के मोहल्ला रामपुर का रहने वाला मूकबधिर गजे प्रजापति मंगलवार की सुबह करीब सात बजे खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। जब वह बड़ागांव रेलवे फाटक के पास पहुंचा। तभी रेलवे ट्रैक को पार करते समय वह दिल्ली से शामली की ओर जा रही यात्री रेलगाड़ी की चेपट में आ गया। रेलगाड़ी के चालक ने हॉर्न भी बजाया। लेकिन बधिर होने के कारण वह हॉर्न की आवाज नहीं सुन सका। इससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पता लगने पर मृतक के परिजन और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
10:23 AM, 18-JUL-2023
Meerut News Live: जिंदा जलकर चार लोगों की मौत, मुजफ्फरनगर आएंगे CM, पत्नी पर हथौडे़ से हमला, बेड में किया बंद
मेरठ के जानी क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। धोलड़ी रघुनाथपुर मार्ग पर अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने सोमवार की देर रात धोलड़ी निवासी तीन युवकों से सोने की चेन और तीन हजार रुपये लूट लिए। वहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है।