#बकरीद की कुर्बानी पर रखें ख्याल इधर उधर आसपास गंदगी न करेंl और कुर्बानी क्यों करते है जानिये शबा खान#

बकरीद पर कुर्बानी एक सवाब का काम है अल्लाह नें आजमाइश की पैगंबर इब्राहिम अलैहिस्सलाम को ख्वाब में दिखाया की वह अल्लाह की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करो सुबह होते ही एक सौ ऊंट की कुर्बानी दीl फिर अगले दिन ख्वाब देखते है की अल्लाह फ़रमा रहा है अये इब्राहिम अलैहिस्सलामअपनी सबसे क़ीमती चीज़ की कुर्बानी दो मेरी राह में फिर इब्राहिम अलैहिस्सलाम नें फ़िर दो सौ ऊंट की कुर्बानी दीl तीसरी रात फिर गैब से आवाज आई ऐ अब्राहिम अपनी सबसे कीमती प्यारी चीज को मेरी राह में कुर्बान करो इब्राहिम अलैहिस्सलाम नें सोचा मेरी सबसे क़ीमती चीज़ मेरा बेटा है वह सोचने लगे अल्लाह कहीं ये तो नहीं देखना चाहता मैं अपने लोग से अपने रब से ज्यादा मोहब्बत करता हू फिर आपने फैसला किया आप अपने फ़रजंद लगते जिगर को अल्लाह की राह में कुर्बान करेंगे फिर वह अपने बेटे को लेकर फिलिस्तीन से मक्का गए
अपने बेटे इस्माइल अलैहिस्सलाम से कहा बेटा तुम्हें पता है तुम्हे अल्लाह के राह में कुर्बान करने ले जा रहा हूं इस्माइल अलैहिस्सलाम ने कहा बाबा इससे बढ़कर खुशी की बात क्या होगी अल्लाह की राह में मैं कुर्बान होऊँगा और कहते है बाबा जान आप मेरे हाथ पाव रस्सी से बांध दीजिए वरना आप देख नहीं पायेंगे और आप अपनी आँखों में भी पट्टी बांध ले ताकी चाकू चलाते वक़्त आपको तरस न आ जाये मुझपर इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने वैसा ही किया हाथ पाँव बांधे इस्माइल बेटे की और अपनी आंखों पर पट्टी लेता दिया बेटे इस्माइल को उठाई छुरी और कहा ऐ अल्लाह एक क्या तू हजार इस्माइल भी दे तो तुझपे कुर्बान है ये कहे कर जैसे ही इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपने बेटे की गर्दन पर छुरी चलाने लगे तब अल्लाह ने फरिश्ते को हुक्म दिया जल्दी से एक जानवर लेकर जाओ इस्माइल की जगह पर रख दो,जैसे ही छुरी चलाई अल्लाह ने कहा ये इम्तेहान में पास हो गए l इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने आँखों से पट्टी हटाई क्या देखते है उनका बेटा सामने खड़ा है एक दुम्बा इस्माईल की जगह पर कुर्बान हो चुका है अगर ऐसा नहीं होता तो आज इंसानो को अपने बेटी बेटों की कुर्बानी देनी होती तबसे यह कुर्बानी का सिलसिला सुरु हुआ कुर्बानी अल्लाह की राह में देते हैl इससे गरीबों का भी भला होता है, पाशु पालते है उनका व्यापार अचानक होता हैl और कुर्बानी का तीन हिस्सा गरीबो में बाट दिया जाता है
शबा खान
समाजसेवी