#महंगाई की आंच में उबल रहे आलू, कोहड़े के साथ ही अब टमाटर भी#

महंगाई की आंच में उबल रहे आलू, कोहड़े के साथ ही अब टमाटर भी और महंगा हो गया है। अदरक में तो रिकॉर्ड तेजी है। सब्जियों के कम उत्पादन और मंडियों में आवक कम होने से दाम बढ़ गए हैं। परवल, गोभी, पालक और प्याज, लहसुन के दाम में तेजी है। स्थानीय किसानों के अनुसार, गर्मी की सब्जियों के खत्म होने के बाद अब बाहर से आने वाली सब्जियां बिक रही हैं।पिंडरा के किसान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस समय कोहड़ा, लौकी, परवल, टमाटर ही मंडी में पहुंच रहे हैं। कुछ स्थानीय किसान फूल गोभी, पत्तागोभी, सहित अन्य सब्जियों को बाजार में पहुंचा रहे हैं। ज्यादातर सब्जियां आसपास के जिलों से आ रही हैं। पंचक्रोशी सट्टी के आढ़ती हौसला प्रसाद ने बताया कि गर्मी की सब्जी मंडी में बहुत कम आ रही है, जो आ रही हैं उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।