#Azamgarh News: अब चाचा आवैं चाहे चाची नाहीं पड़ी कौनो फरक: निरहुआ#

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की जनसभा के दौरान बृहस्पतिवार को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने सरकार की नौ साल के कार्यों को जनता के सामने रखा। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सहजानंद राय ने कहा कि आजादी के बाद जो कार्य नहीं हुए वह भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल में पूरे हुए। उनके द्वारा गरीबों के लिए जहां पक्के मकान बनवाए गए वहीं उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी बांटे। योजनाएं अंतिम पायदान पर पहुंची है। सांसद दिनेश लाल यादव ने सपा को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि पहले के लोग आजमगढ़ को अपना गढ़ बनाकर बैठे थे। काम कुछ नहीं किया। आठ सालों में जिले को बर्बाद किया। पहले आजमगढ़ को आतंक का गढ़ कहा जाता था आज उसे संगीत का गढ़ बना दिया गया है। यह लोग जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने दे रहे हैं, लेकिन चाहे जितना जोर लगा लें, यह बनकर रहेगा। शिवपाल यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यहां से भाग खड़े हुए तो अब चाचा आएं चाची कौनो फरक न पड़ी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, पूर्व विधायक बंदना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पीपी राय, आदि उपस्थित थे।