#सूद के दो हजार रुपये के लिए चचेरे भाई की पीट- पीटकर ले ली जान, पिता की तेरहवीं में लिया था कर्ज#

सूद के दो हजार रुपये के लिए सूदखोर व बिचौलिये ने चचेरे भाई को इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के आमीरहा गांव निवासी ओमप्रकाश पांडेय के पिता कमला पांडेय का निधन हो गया था। तेरहवीं के लिए ओमप्रकाश व उनके भाई जयप्रकाश व रामप्रकाश ने अपने चचेरे भाई शिवप्रकाश पांडेय की गारंटी पर गांव निवासी झब्बू पांडेय से 20 हजार रुपये 10 प्रतिशत प्रतिमाह के ब्याज पर लिए थे। 20 हजार की देनदारी तीनों भाइयों ने सात-सात हजार के हिसाब से अपने जिम्मे ले ली थी। जयप्रकाश और रामप्रकाश ने अपना हिस्सा ब्याज सहित लौटा दिया। ओमप्रकाश ने भी ब्याज सहित पांच हजार रुपये लौटा दिए थे। दो हजार रुपये देने बाकी रह गए थे। ओमप्रकाश की पत्नी रेनू का आरोप है कि दो हजार रुपये मूलधन और ब्याज की वसूली के लिए सूदखोर झब्बू पांडेय के दबाव में ओमप्रकाश का चचेरा भाई शिवप्रकाश उससे आए दिन तकादा कर रहा था और रकम न लौटाने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहा था। बीते 10 जून को शिवप्रकाश ने पैसे न लौटाने पर ओमप्रकाश को बुरी तरह मारा-पीटा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। तभी से ओमप्रकाश की स्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सैदपुर विजय आनंद शाही ने बताया कि स्वजन की शिकायत मिली है। मृतक के साथ मारपीट हुई, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, सूदखोरी के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।