#मुफ्त अनाज संग तीन किलो चीनी खरीदना जरूरी#

गरीब कल्याण योजना के तहत जून माह में अंत्योदय कार्डधारकों को निशुल्क राशन लेने के साथ ही तीन किलो चीनी खरीदनी पड़ेगी। शासन की ओर से जारी हुए आदेश के तहत तीन किलो प्रति कार्ड पर चीनी के लिए कार्ड धारक को 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रुपये चुकता करने पड़ेंगे। इसे अनिवार्य किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत जिले में संचालित 2963 कोटे की दुकानों से 101575 अंत्योदय कार्डधारक संबद्ध हैं। पात्र गृहस्थी के 669896 धारक है। जिन्हें महज निशुल्क राशन ही दिया जाता है। वितरण के दौरान अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल समेत तीन किलोग्राम चीनी दी जाएगी। उपभोक्ताओं को चीनी के लिए 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 54 रुपये चुकता करने पड़ेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने बताया कि कार्यालय की ओर से गोदाम में जमा राशन व चीनी की खेप को कोटे पर पहुंचाया दिया जाता है। जब अंगूठा लगता है तो उसी समय चीनी के लिए भी अंगूठा लग जाता है। जारी हुए रोस्टर के तहत वितरण शुरू होना है।