#World Blood Donor Day: अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पूर्वांचल में रक्तदान जारी, आप भी यहां बन सकते हैं महादानी#
विश्व रक्तदाता दिवस पर बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सुबह नौ बजे से ही लोगों में महादानी बनने की होड़ लगी है। वाराणसी के आईएमए और दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में 30 से ज्यादा लोग रक्तदान कर चुके हैं।
इस शिविर में हिस्सा लेकर आप भी महादानी बन सकते हैं और चार लोगों की जान बचा सकते हैं। चिकित्सकों के मुताबिक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक लगेगा।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से हर साल विश्व रक्तदाता दिवस यानी 14 जून, कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को और स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एक अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में किए गए रक्तदान से उन लोगों की मदद होती है, जिन्हें इलाज के दौरान रक्त की जरूरत पड़ने पर उनके पास कोई डोनर नहीं होता।
बीएचयू ब्लड बैंक के सीएमओ डॉ. एसके सिंह का कहना है कि रक्तदान को लेकर भ्रांतियां बहुत सी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 18 से 65 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। यह भी जानना बहुत जरूरी है कि इससे सेहत पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।